खबर आपतक डेस्क, मोतिहारी: राज्य सरकार ने पूर्वी चंपारण जिले में बाढ़ की भयावहता को देखते हुए यहां के पूर्व जिलाधिकारी एवं वर्तमान में परिवहन आयुक्त अनुपम कुमार को विशेष जिलाधिकारी बनाया है। इस आशय का एक पत्र राज्य सरकार ने जारी किया है। सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने यह पत्र गुरूवार को जारी किया है। बताया गया है कि पिछले माह तक पूर्वी चंपारण का कमान संभाल रहे अनुपम कुमार के दो वर्षों के कार्यकाल एवं पूरे जिले के बारे में जानकारी होने के कारण सरकार ने उन्हें बाढ़ आपदा की घड़ी में विशेष जिलाधिकारी बनाकर भेजा है, जो बाढ़ आपदा से जुड़े कार्यों को संपादित करेंगे। श्री कुमार का जिले में लोगों से जुड़ाव एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समन्वय को देखते हुए सरकार की ओर से यह कदम उठाया गया है। हालांकि बाढ़ के मोर्चे पर जिलाधिकारी रमण कुमार पूरी मुस्तैदी से डटे हुए हैं और पीड़ितों तक खुद पहुंचने का प्रयास करते हैं। हालांकि लोगों का कहना है कि श्री कुमार अपने पूर्ववर्ती एवं वरीय अधिकारी के अनुभव का लाभ ले सकते हैं। यहां बता दें कि वर्ष 2007 में जिले में आई भीषण बाढ़ के दौरान भी राज्य सरकार ने जीवन कुमार सिन्हा जिलाधिकारी के कार्यकाल के समय सचिव स्तर के पदाधिकारी संदीप पौंड्रिक को विशेष जिलाधिकारी बनाकर भेजा था, जिन्होंने बेहतर कार्य कर जिलेवासियों के मन में अपनी जगह बना ली थी।